नव्या लेडीज़ क्लब द्वारा “डोरी तीज़ बाज़ार” प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, लाभ राशि जाएगी जनसेवा में

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 8 जुलाई। नव्या लेडीज़ क्लब द्वारा दूसरी बार आयोजित “डोरी तीज़ बाज़ार” प्रदर्शनी ने इस बार भी भव्यता और सामाजिक उद्देश्य का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। यह आयोजन न केवल खरीदारी और सांस्कृतिक सहभागिता का मंच बना, बल्कि इससे प्राप्त लाभ दान कार्यों में उपयोग किया जाएगा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निशा गोयनका ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए क्लब के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में अधिक जनसेवा प्रकल्पों के लिए प्रेरित किया।

इस सफल आयोजन की संयोजक टीम में संगीता बाजोरिया, रितु सुल्तानिया, रेखा दमानी, श्रेया मस्करा, अंजू सेठिया, पूनम खेमानी, मनीषा मोदी, अनीता बाजोरिया और रूपाली हिम्मतसिंहका शामिल थीं। इस परियोजना की मुख्य आयोजन समन्वयक (MOC) मेघा खेतावत रहीं।

प्रदर्शनी में कोलकाता, बनारस, गुवाहाटी सहित कई अन्य स्थानों के व्यापारियों ने अपने स्टॉल लगाए, जिससे आयोजन में विविधता और व्यापारिक आकर्षण जुड़ा।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति भूत, सचिव रितु अग्रवाल, बोर्ड सदस्य और क्लब के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने अपने-अपने उत्तरदायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *