Top News: आज बैंक-बीमा-डाक की देशव्यापी हड़ताल; ब्राजील के बाद पीएम मोदी का नामीबिया दौरा; पढ़ें सुर्खियां

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l केंद्रीय और क्षेत्रीय ट्रेड यूनियनों से जुड़े कर्मचारी बुधवार को देशभर में हड़ताल कर रहे हैं । इससे बैंकिंग, डाक और अन्य सेवाएं बाधित हो सकती हैं। वे नए श्रम संहिता और निजीकरण के विरोध और न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये और पुरानी पेंशन योजना जैसी मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के पांचवें और अंतिम चरण में नामीबिया रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील के चार दिवसीय सफल दौरे के बाद अफ्रीकी देश नामीबिया जा रहे हैं। यहां वे राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया। भारत-ब्राजील संबंधों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत तक ब्रिटेन की यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान दोनों पक्ष औपचारिक रूप से ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इसके अलावा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने एक कार्यक्रम में वैश्विक सुरक्षा स्थिति पर बोलते हुए अमेरिका की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया दो वैश्विक व्यवस्थाओं के बीच बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे समय में अमेरिका की नीतियां इस अस्थिरता में मुश्किलों की एक और परत जोड़ रही है, जिससे हालात और कठिन हो रहे हैं। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें..

Trade Union Strike: आज ट्रेड यूनियनों और बैंकों की हड़ताल, डाक-रेल सेवाओं पर भी असर होगा
केंद्रीय और क्षेत्रीय ट्रेड यूनियनों से जुड़े कर्मचारी बुधवार को देशभर में हड़ताल करेंगे। इससे बैंकिंग, डाक और अन्य सेवाएं बाधित हो सकती हैं। वे नए श्रम संहिता और निजीकरण के विरोध और न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये और पुरानी पेंशन योजना जैसी मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं।

पीएम मोदी ब्राजील से नामीबिया रवाना, उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने बताई दौरे की अहमियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के पांचवें और अंतिम चरण में नामीबिया रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील के चार दिवसीय सफल दौरे के बाद अफ्रीकी देश नामीबिया जा रहे हैं। यहां वे राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी को मिला ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान :
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया। यह सम्मान उन विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने ब्राजील और उनके देश के बीच संबंधों को मजबूत किया हो। भारत-ब्राजील संबंधों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

इसी महीने ब्रिटेन दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी; FTA पर हस्ताक्षर की संभावना :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत तक ब्रिटेन की यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान दोनों पक्ष औपचारिक रूप से ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर विचार किए जाने की उम्मीद है।

‘अमेरिका की नीतियां कैसे बढ़ा रहीं दुनिया की मुश्किलें’ : सीडीएस चौहान का बड़ा बयान
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने एक कार्यक्रम में वैश्विक सुरक्षा स्थिति पर बोलते हुए अमेरिका की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया दो वैश्विक व्यवस्थाओं के बीच बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे समय में अमेरिका की नीतियां इस अस्थिरता में मुश्किलों की एक और परत जोड़ रही है, जिससे हालात और कठिन हो रहे हैं। जनरल चौहान का यह बयान भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक समीकरणों की दिशा में एक अहम संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

Texas Floods: विनाशकारी बाढ़ में अब तक 109 मौतें, 160 से अधिक अभी भी लापता :
अमेरिका के मध्य टेक्सास में ग्वाडालूप नदी में आई अचानक बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि बाढ़ से 109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 160 से अधिक लोग लापता हैं I

अमेरिकी राष्ट्रपति कैबिनेट बैठक में बोले: पुतिन से ‘खुश नहीं’
रूस और यूक्रेन संघर्ष में रूस की तरफ से लगातार हो रहे हमले को लेकर एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताई है। मंगलवार को व्हाइट हाउस में हुई बैठक में ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन पर लगातार हो रहे हमले के चलते वे रूसी राष्ट्रपती व्लोदिमीर पुतिन से नाराज है। ट्रंप ने कहा कि ये युद्ध बहुत से लोगों की जान ले चुका है और अभी भी ये सिलसिला जारी है। साथ ही ट्रंप ने माना कि उन्होंने पहले यह सोचा था कि पुतिन को मना कर युद्ध रुकवा सकते हैं, लेकिन यह काम काफी मुश्किल साबित हुआ।

Railways: सरकार बोली- कोविड-19 लॉकडाउन में घर पर रहे प्रशिक्षु ड्यूटी पर माने जाएंगे :
रेलवे मंत्रालय ने साफ किया है कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रशिक्षु रेलकर्मियों द्वारा घर पर बिताया गया समय भी ड्यूटी माना जाएगा, जिससे उनकी तनख्वाह में बढ़ोतरी (इंक्रिमेंट) पर इसका लाभ मिलेगा। मंत्रालय ने 7 जुलाई 2025 को सभी ज़ोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यदि ट्रेनिंग के बाद कर्मचारी की नियुक्ति पक्की होती है, तो ट्रेनिंग का समय ड्यूटी में गिना जाता है, चाहे उस दौरान स्टाइपेंड मिल रहा हो या नहीं।

भगवान श्रीराम नेपाल में जन्मे, प्रचार में डर-झिझक महसूस न करें: ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर दोहराया है कि भगवान श्रीराम का जन्म नेपाल में हुआ था। उन्होंने काठमांडो में एक पार्टी कार्यक्रम में कहा कि राम का जन्मस्थान नेपाल सीमा क्षेत्र में है और यह सच्चाई प्रचारित करने में किसी को कोई झिझक या भय नहीं होना चाहिए। ओली ने दावा किया कि उनका यह कथन महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित मूल रामायण पर आधारित है।

Lucknow : यूपी में आज 37 करोड़ पौधे लगाकर बनेगा रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम थीम पर उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई को 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या और आजमगढ़ में पौधरोपण महाभियान-2025 का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए नर्सरियों व अन्य स्थानों पर 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी मंत्री जिलों में रहकर पौधरोपण करेंगे। महाभियान के लिए नामित नोडल अधिकारियों ने आवंटित जिलों में मंगलवार को पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और वन विभाग के अधिकारियों साथ इसे अंतिम रूप दिया।

UP : बिजलीकर्मियों को अल्टीमेटम- आंदोलन के दौरान बिजली व्यवस्था बाधित हुई तो होंगे बर्खास्त :
बिजली कर्मचारियों की ओर से 9 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल के ऐलान के बाद पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने भी सख्त रुख अपनाया है। अध्यक्ष ने कहा है कि कोई भी विद्युत आपूर्ति को प्रभावित करेगा तो बर्खास्त किया जाएगा। जिस मुख्य अभियंता के क्षेत्र में आन्दोलन के कारण आपूर्ति प्रभावित होगी तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढ़ंग से विरोध प्रदर्शन से किसी को आपत्ति नहीं है लेकिन विद्युत जैसी आवश्यक व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्यवाई होगी “I

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी के लिए तैयार जसप्रीत बुमराह, नेट्स पर जमकर बहाया पसीना :
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने में तीसरे टेस्ट मैच में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बुमराह कार्यभार प्रबंध के चलते बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, लेकिन मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वह तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होंगे।

एशिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी वत्सला ने MP पन्ना टाइगर रिजर्व में ली अंतिम सांस :
एशिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी वत्सला की 100 साल से अधिक की उम्र में मंगलवार को मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में मौत हो गई। हथिनी को केरल से नर्मदापुरम लाया गया था और बाद में पन्ना टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित किया गया। उसका अंतिम संस्कार पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अपार्टमेंट में मृत मिली :
मंगलवार को पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर के मौत की पुष्टि की गई। पुलिस के अनुसार शव काफी सड़ चुका था। माना जा रहा है कि दो हफ्ते पहले ही हुमैरा की मौत हो चुकी थी। लेकिन आसपास रहने वाले लोगों का ध्यान इस बात पर नहीं गया। डीआईजी सैयद असद रजा ने पाकिस्तानी मीडिया को इस बात की जानकारी दी।

UK: गोल्डमैन सैश ने पूर्व PM ऋषि सुनक को बनाया वरिष्ठ सलाहकार :
गोल्डमैन सैश ग्रुप इंक ने कहा कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कंपनी में शामिल हो गए हैं। सुनक अक्तूबर 2022 से जुलाई 2024 तक प्रधानमंत्री रहे।कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड सोलोमन ने मंगलवार को एक बयान में कहा, सुनक न्यूयॉर्क स्थित गोल्डमैन के नेतृत्व के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को कई विषयों पर सलाह देंगे। वह व्यापक आर्थिक और भू-राजनीतिक परिदृश्य पर अपने अद्वितीय दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि को साझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *