Header Advertisement     

Market Closing Bell: शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद; सेंसेक्स 345 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I आईटी और दूरसंचार शेयरों में कमजोरी के कारण गुरुवार को भारतीय बाजारों में बिकवाली का दौर रहा। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 345.80 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 83,190.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 401.11 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 83,134.97 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 120.85 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 25,355.25 पर बंद हुआ।

क्या रहा सेंसेक्स कंपनियों का हाल?
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक महिंद्रा और इटर्नल प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। वहीं मारुति, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में रहे।

भारतीय वाणिज्य मंत्रालय का वाशिंगटन दौरा :
एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि भारतीय वाणिज्य मंत्रालय का एक दल कृषि और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में मतभेदों को दूर करने के लिए अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते पर वार्ता के एक और दौर के लिए जल्द ही वाशिंगटन का दौरा करेगा। यह यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ की समयसीमा को 1 अगस्त तक बढ़ा दिया है। भारत इस अतिरिक्त शुल्क को हटाने की मांग कर रहा है।

यूरोपीय बाजारों में दिखी बढ़त :
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार अधिकतर ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए। हालाँकि, वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक तेजी ने घरेलू बाजारों में गिरावट को सीमित कर दिया।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 70 डॉलर पहुंचा :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 77 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 83,536.08 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 46.40 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,476.10 अंक पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *