पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री हनुमान चालीसा भक्त मंडली द्वारा 108 बार सामूहिक पाठ सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज
लखीमपुर से बाबू देव पांडे
धर्मनगरी उत्तर लखीमपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण, जेल रोड में आज प्रातः 6:30 बजे से श्री हनुमान चालीसा भक्त मंडली द्वारा पूर्णिमा के पावन अवसर पर 108 बार सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया। यह मासिक परंपरा मंडली द्वारा प्रत्येक पूर्णिमा को श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न की जाती है।
कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक संगठनों के श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया और विभिन्न रागों में श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। मंदिर परिसर भक्ति-भाव और मंत्रोच्चारण से गुंजायमान रहा।
ज्ञात हो कि श्री हनुमान चालीसा भक्त मंडली द्वारा प्रत्येक पूर्णिमा को नि:शुल्क रूप से श्रद्धालुओं के आग्रह पर उनके प्रतिष्ठानों एवं निवास स्थलों पर भी 108 बार सामूहिक पाठ आयोजित किया जाता है, जो जनमानस में भक्ति और आध्यात्मिक चेतना के संचार का सशक्त माध्यम बन रहा है।
आज के पाठ में मंडली के संस्थापक सदस्य पतिराम गुप्ता, बाबु देव पांडेय, अजय शर्मा, रमेश शर्मा, सुदामा मिश्रा, बच्चन शर्मा, सुरेश शर्मा, जीवन राम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।
इस आयोजन की जानकारी भक्त मंडली के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री पतिराम गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। मंडली के इस सतत प्रयास को श्रद्धालु समाज में विशेष सराहना मिल रही है।