एलओजी हिन्दी हाई स्कूल के पूर्व छात्रों एवं शुभाकांक्षियों की बैठक रविवार को

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। लालचंद ओंकारमल गोयनका हिन्दी हाई स्कूल (एलओजी) के पूर्व छात्रों एवं शुभाकांक्षियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार, 13 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे से फैंसी बाजार स्थित सूरजमल जुहारमल सांगानेरिया धर्मशाला में किया जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद्र क्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि एलओजी हिन्दी हाई स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है और यहां के छात्रों ने सभी विषयों में उत्कृष्टता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के नवीनीकरण कार्य की शुरुआत भी हो चुकी है।
इस क्रम में विद्यालय के विकास हेतु व्यापक चर्चा करने के उद्देश्य से पूर्व छात्रों एवं शुभाकांक्षियों की यह बैठक बुलाई गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यालय झा ने सभी पूर्व छात्रों और शुभचिंतकों से इस बैठक में सहभागिता की अपील की है, ताकि विद्यालय के समग्र विकास में सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।
विद्यालय के उपाध्यक्ष पंकज जालान ने बताया कि बिजली, पानी, काठ मिस्त्री, राज मिस्त्री, पेस्ट कंट्रोल सहित अन्य कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं, जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस कार्य में सहयोग की अपील की है।