नगांव वकील संघ चुनाव सम्पन्न: आबूल हसन खंडकर बने अध्यक्ष, प्रमोद कोठारी ने उपाध्यक्ष पद पर दर्ज की शानदार जीत

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगांव वकील संघ के हाल ही में सम्पन्न चुनाव में आबूल हसन खंडकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, वहीं प्रमोद कोठारी ने उपाध्यक्ष पद पर अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर शानदार विजय दर्ज की है। कोठारी की इस सफलता ने न केवल अधिवक्ता समुदाय, बल्कि पूरे समाज को गौरवान्वित किया है।
प्रसिद्ध समाजसेवी और मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव शाखा के वर्तमान अध्यक्ष प्रमोद कोठारी समाज के गौरवपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं। वे नगांव राजस्थानी युवक संघ तथा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, नगांव के अध्यक्ष पद पर दो-दो कार्यकालों तक सफलता पूर्वक सेवाएं दे चुके हैं।
श्री कोठारी विगत 20 वर्षों से नगांव वकील संघ के विभिन्न पदों पर लगातार निर्वाचित होते आ रहे हैं, जो उनके लोकप्रियता, सामाजिक योगदान और कार्यकुशलता का प्रमाण है।
उनकी इस उपलब्धि पर सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रमोद कोठारी की यह जीत अधिवक्ता समुदाय के प्रति उनके समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक मानी जा रही है।