लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड की “केयर, फीड एंड एनिमल वेलफेयर” पहल ने जीता दिल, गौशाला में 200 से अधिक गायों और बंदरों के लिए सेवा कार्य संपन्न

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। लायंस इंटरनेशनल जिला 322G के अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड द्वारा वर्ष 2025-2026 की एक जिला एक गतिविधि के तहत एक हृदयस्पर्शी पशु कल्याण कार्यक्रम “केयर, फीड एंड एनिमल वेलफेयर” का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्य शुक्रवार, 11 जुलाई को प्रातः 11 बजे बेलतला स्थित गौशाला में सम्पन्न हुआ।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी लायन जया पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन क्लब अध्यक्ष लायन दीपक भजनका के नेतृत्व में एवं निवर्तमान अध्यक्ष व प्रोजेक्ट एडवाइजर लायन संदीप भजनका के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर लगभग 200 गायों के लिए चारा, चप्पड़, गुड़, नमक और रोटियाँ वितरित की गईं। साथ ही वहां मौजूद बंदरों के लिए केले एवं चने की व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम में क्लब के अनेक सदस्य सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए, जिनमें लायन विनय अग्रवाल, लायन इंदु भजनका, लायन ममता सर्राफ, लायन सीमा गोयल और लायन पूजा विनय अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
प्रोजेक्ट एडवाइजर लायन संदीप भजनका ने आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवा गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं को भी जागृत करती हैं।