लायंस उमंग द्वारा चार सेवा प्रकल्पों का सफल आयोजन, विद्यालय में वाटर प्लांट की स्थापना, सीलिंग फैन, खाद्य सामग्री और गौसेवा भी शामिल

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । महिलाओं की अग्रणी संस्था लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए चार विविध सेवा प्रकल्पों का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में नीलांचल वेद विद्यापीठ विद्यालय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व जिलापाल एवं इंस्टॉलेशन अधिकारी राजीव छाजेड़ तथा निवर्तमान जिलापाल सीमा गोयनका की गरिमामयी उपस्थिति रही।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि “नीर जल केंद्र” परियोजना के तहत सदस्य नमीता अग्रवाल के सहयोग से विद्यालय और आसपास के लोगों के लिए एक वाटर प्लांट की स्थापना की गई। वहीं “स्प्रेडिंग स्माइल्स” परियोजना के अंतर्गत रेखा जालान के सहयोग से विद्यालय में पाँच सीलिंग फैन एवं विद्यार्थियों को वाटर बॉटल प्रदान की गई।
तीसरी परियोजना “नैवेद्यम” के अंतर्गत बच्चों के बीच स्नैक्स बॉक्स, फल एवं अन्य पोषक खाद्य सामग्री वितरित की गई। इसके अतिरिक्त “दया” नामक चौथी परियोजना के अंतर्गत सीमा सोनी के सहयोग से विद्यालय परिसर में स्थित गौशाला की गायों के लिए चारा एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इन चारों परियोजनाओं की सफलता में क्लब की अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाति चौधरी, कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, सीमा सोनी, नमीता अग्रवाल, रेखा जालान, सुजाता जैन, सुनीता मित्तल, सरोज जालान एवं कंचन बेताला सहित अन्य सदस्याओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।