alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

सावन माह में लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी का कांवड़िया सेवा शिविर प्रारंभ

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । पवित्र सावन माह के अवसर पर लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322जी द्वारा पलटन बाजार क्षेत्र में कांवड़ यात्रियों के लिए नि:शुल्क नींबू पानी और शुद्ध पेयजल की सेवा शुरू की गई, जिसका लाभ बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ियों ने उठाया।

यह सेवा शिविर 13 जुलाई से आरंभ हुआ है और 3 अगस्त तक प्रत्येक रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह तक लगातार संचालित रहेगा। इस पुण्य कार्य का संयोजन लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के जिलापाल पंकज पोद्दार और कार्यक्रम संयोजक अजय पोद्दार के नेतृत्व में किया जा रहा है।

शिविर का औपचारिक उद्घाटन गुवाहाटी के मेयर मृगेन सरानिया और उप-मेयर श्रीमती स्मिता राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेयर ने कांवड़ियों की सेवा में लायंस क्लब की भूमिका की सराहना करते हुए इसे समाज सेवा की उत्कृष्ट मिसाल बताया।

जिलापाल पंकज पोद्दार, जो इन दिनों अमेरिका के ऑरलैंडो में हैं और वहीं लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के गवर्नर पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं, उन्होंने इस सेवा प्रकल्प की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

लायंस डिस्ट्रिक्ट सेवा जीएसटी कोऑर्डिनेटर ऋषभ लोढ़ा ने शिविर के प्रभावी आयोजन और संचालन में विशेष भूमिका निभाई।

इस अवसर पर अभिषेक सोनी, ज्योतिका सोनी, सोनम हरलालका, पूनम अग्रवाल, अंतिमा लोढ़ा, गौरव हरलालका, संदीप भगत, अमित अग्रवाल, आनंद अय्यर, अविनाश अग्रवाल, सौरव टिबरवाल, अशोक, जयदेव मालाकार, अशोक गंगवाल, दीपक अग्रवाल सहित विभिन्न लायंस क्लबों के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए सेवा कार्य में योगदान दिया।

जिला मीडिया एवं संचार समन्वयक नीरू काबरा ने बताया कि सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर आयोजित इस सेवा शिविर में श्रद्धालु कांवड़ियों की भारी उपस्थिति रही। शिविर की सफलता में सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग और समर्पण प्रशंसनीय रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *