शपथ ग्रहण कर अमेरिका से लौटे लायंस जिलापाल पंकज पोद्दार का गुवाहाटी में भव्य स्वागत

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 20 जुलाई। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322जी के नवनियुक्त जिलापाल पंकज पोद्दार का शनिवार रात्रि अमेरिका के ऑरलैंडो से शपथ ग्रहण कर स्वदेश लौटने पर गुवाहाटी हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न लायंस क्लबों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्पगुच्छ, फूलाम गमछा और आत्मीयता के साथ उनका अभिनंदन किया।
ज्ञात हो कि 17 जुलाई को ऑरलैंडो (संयुक्त राज्य अमेरिका) में आयोजित एक भव्य समारोह में लायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह ने पंकज पोद्दार को लायंस जिला 322जी के जिलापाल पद की शपथ दिलाई। इस समारोह में विश्वभर के विभिन्न जिलों से निर्वाचित लायंस पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण किया।
लायंस जिला की जनसंपर्क अधिकारी नीरू काबरा ने जानकारी दी कि स्वागत समारोह में लायंस अनमोल, लायंस गौहाटी, लायंस उमंग, लायंस केयर, लायंस ग्रेटर, लायंस अर्पण, लायंस गोल्ड, लायंस रूट्स, लायंस साउथ, लायंस प्राइड, लायंस नारंगी, लायंस कैपिटल असम, लायंस आईकॉन, लायंस रिवर व्यू, तथा लियो गौहाटी और लियो साउथ के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
लायंस परिवार द्वारा मिले इस प्रेमपूर्ण स्वागत से अभिभूत पंकज पोद्दार ने सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले एक वर्ष तक वे लायंस जिला 322जी के 4200 लायंस और 800 लियो सदस्यों के साथ मिलकर एक टीम की तरह कार्य करते हुए जिला के स्लोगन “प्रणाम से प्राइड” को साकार रूप देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मानवता, सेवा और सहयोग की भावना को साथ लेकर समाजहित में उल्लेखनीय कार्य किए जाएंगे।