जलाराम मंदिर में लायंस व लियो उमंग का ग्रीष्मकालीन शिविर संपन्न, खेल, कहानी, कला और आनंद से भरपूर रहा बच्चों के लिए आयोजित विशेष सत्र

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 20 जुलाई।
महानगर के फटाशील स्थित जलाराम बापा मंदिर में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग एवं लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से एक निःशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर लायंस जिला 322जी की वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के अंतर्गत आयोजित किया गया था।

क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चढ़ा ने जानकारी दी कि शिविर का नेतृत्व लायंस उमंग की अध्यक्ष बिमला कोचर ने किया। शिविर में बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग, क्राफ्ट एंड रोल प्ले, गीत-संगीत, खेलकूद और कला से जुड़े विविध गतिविधियों के रोचक सत्र आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और भरपूर आनंद उठाया।

इस अवसर पर चॉकलेट, फल, स्नैक्स, और शैक्षणिक सामग्री बच्चों में वितरित की गई तथा भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई। क्लब की सचिव स्वाति चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजन में ज्योति खेमका, सुनीता गुप्ता, रेनू जैन, और रश्मि अग्रवाल (लायंस) तथा स्नेहा सरावगी, चारवी गुप्ता, श्रेया शर्मा और ऐश्वर्या काला (लियो) ने सक्रिय भूमिका निभाई।

शिविर को सफल बनाने में लायंस उमंग की अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाति चौधरी, कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, तथा लियो क्लब के अध्यक्ष युग चमडिया, सचिव श्रेया शर्मा सहित दोनों क्लबों के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

बच्चों की मुस्कान और उत्साह ने इस ग्रीष्मकालीन शिविर को यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *