लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, उम्मीद और प्रभाव की नई शुरुआत

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड के लिए लियो वर्ष 2025–26 का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लियो परिवार के गणमान्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसने इस आयोजन को विशेष बना दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं इंस्टॉलेशन ऑफिसर के रूप में लियो लायन ऋषभ बजाज (पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट), विशिष्ट अतिथि एवं इंडक्शन ऑफिसर लियो लायन स्रिमॉय भट्टाचार्य, और गेस्ट ऑफ ऑनर लायन अशोक गोयल उपस्थित रहे। ये सभी लायन और लियो आंदोलन के प्रेरणास्रोत हैं।
समारोह की शुरुआत निवर्तमान अध्यक्ष लियो बिपिन शर्मा द्वारा उनके कार्यकाल की मुख्य परियोजनाओं की प्रस्तुति से हुई, जिसे सभी ने सराहा। इसके उपरांत लियो लायन ऋषभ बजाज ने नई कार्यकारिणी को औपचारिक रूप से शपथ दिलाई, जिसमें शामिल हैं:
अध्यक्ष: लियो आयुष शर्मा
सचिव: लियो अनुष्का जायसवाल
कोषाध्यक्ष: लियो कौशल अग्रवाल
मार्केटिंग कम्युनिकेशन चेयरपर्सन: लियो साक्षी नाथ
क्लब विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल के रूप में 5 नए सदस्यों को भी लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड में शामिल किया गया।
इस समारोह का केंद्रबिंदु रहा नवनिर्वाचित अध्यक्ष लियो आयुष शर्मा का भावनात्मक और प्रेरणादायी स्वीकृति भाषण। उन्होंने साझा किया कि कैसे वे एक साधारण सदस्य के रूप में क्लब में आए और अब चौथे अध्यक्ष के रूप में यह प्रतिष्ठित जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2025–26 की थीम की घोषणा की:
“UMMEED – Hope. Help. Heal.”
भावुक होकर उन्होंने कहा:
“यह क्लब उस समय मेरी रोशनी बना जब मैं अंधेरे में था। अब मेरी बारी है कि हम किसी और के लिए वो रोशनी बनें।”
उन्होंने शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण, व्यक्तित्व एवं कौशल विकास, और फेलोशिप को इस वर्ष की पाँच प्राथमिकताएं बताया और स्पष्ट किया कि यह वर्ष सिर्फ गतिविधियों का नहीं, बल्कि प्रभाव और परिवर्तन का होगा।
करियर गाइडेंस कैंप से लेकर मेंटल हेल्थ वर्कशॉप्स, पर्यावरणीय पहल से लेकर अन्य क्लबों के साथ सहयोग—उनकी योजनाएं एक समावेशी, ऊर्जावान और जागरूक लियो वर्ष का संकेत देती हैं।
उनके भाषण की ईमानदारी, संवेदनशीलता और स्पष्ट दृष्टि ने सभी उपस्थितों को गहराई से प्रभावित किया। कई सदस्यों ने इसे “पूरे आयोजन की आत्मा” कहा।
अपने समापन शब्दों में उन्होंने कहा:
“हम सिर्फ सेवा नहीं करेंगे — we’ll rewrite the playbook.
ऐसे प्रोजेक्ट करेंगे जो सिर्फ इंस्टाग्राम पर अच्छे न दिखें, बल्कि हमारे दिलों को छू जाएं।”
समारोह का समापन सद्भाव और भोज के साथ हुआ, जहां सभी सदस्यों और अतिथियों ने भविष्य की योजनाओं पर विचार साझा किए और नई ऊर्जा के साथ क्लब की आगामी यात्रा के लिए संकल्पबद्ध हुए।
यह आयोजन न केवल एक नए कार्यकाल की शुरुआत थी, बल्कि लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड के एक सशक्त, संवेदनशील और नवप्रेरित अध्याय का शुभारंभ भी सिद्ध हुआ—अध्यक्ष लियो आयुष शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में।
यह जानकारी क्लब की जनसंपर्क टीम द्वारा साझा की गई है।