लायंस जिला 322G का ‘प्रारंभ’ इंस्टॉलेशन समारोह 26 जुलाई को, लायंस इंटरनेशनल अध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में होगा कैबिनेट गठन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 24 जुलाई। लायंस इंटरनेशनल के अंतर्गत लायंस जिला 322जी का बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट इंस्टॉलेशन समारोह “प्रारंभ” आगामी 26 जुलाई, शनिवार को दोपहर 2:21 बजे माछखोवा स्थित प्रागज्योति आईटीए सेंटर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

इस आयोजन में लायंस जिला 322जी के अंतर्गत 100 से अधिक क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य हिस्सा लेंगे। इस विशेष अवसर पर नवनिर्वाचित जिलापाल लायन पंकज पोद्दार के नेतृत्व में पूरे कैबिनेट का गठन किया जाएगा और जिले के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।

समारोह के संयोजक सुनील कठौतिया ने जानकारी दी कि इस आयोजन में लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष लायन अरविंदर पाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन संगीता जाटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगी।

लायंस जिला 322जी की जनसंपर्क अधिकारी नीरू काबरा ने बताया कि इस इंस्टॉलेशन समारोह को लेकर जिले भर के क्लबों में उत्साह का माहौल है। सभी क्लबों के पदाधिकारी और सदस्य इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तत्पर हैं।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के ऑरलैंडो में आयोजित भव्य समारोह में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह ने पंकज पोद्दार को जिलापाल पद की शपथ दिलाई थी। अब उनकी ही गरिमामयी उपस्थिति में गुवाहाटी में कैबिनेट के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी, साथ ही कई सेवा प्रकल्पों का शुभारंभ और नए क्लबों का गठन भी किया जाएगा।

लायंस और लियो परिवार के सभी सदस्य जिलापाल पंकज पोद्दार एवं संयोजक सुनील कठौतिया के नेतृत्व में इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *