लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी का कैबिनेट इंस्टॉलेशन समारोह ‘प्रारंभ’ भव्यता के साथ संपन्न, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह की उपस्थिति में फूंकी गई सेवा और संकल्प की नई ऊर्जा

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 26 जुलाई। लायंस इंटरनेशनल जिला 322जी के बहुप्रतीक्षित कैबिनेट इंस्टॉलेशन समारोह “प्रारंभ” का आयोजन शनिवार को माछखोवा स्थित प्रागज्योति आईटीए सेंटर में अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित जिलापाल लायन पंकज पोद्दार के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में लायंस इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन अरविंदर पाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन संगीता जाटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहीं।

लायंस व लियो परिवार के 800 से अधिक सदस्यों ने बराक घाटी, सिलचर, शिलांग, अगरतला, ऊपरी असम, सिलीगुड़ी और अन्य क्षेत्रों से आकर इस समारोह को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ असमिया बिहू और पंजाबी भांगड़ा के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ, जिसने विविधता में एकता और सेवा भावना का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलापाल पंकज पोद्दार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आगामी वर्ष के लिए दृष्टिकोण और प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने बताया कि यह वर्ष साहसिक नेतृत्व, समावेशी सेवा और परिवर्तनकारी पहल को समर्पित रहेगा। समारोह के चेयरमैन सुनील कठौतिया ने पूरी आयोजन प्रक्रिया का सफल संचालन सुनिश्चित किया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह ने त्रिवेणी फाउंडेशन द्वारा समर्थित ‘हर घर स्वच्छ जल’ परियोजना का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य 2,500 घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है। यह पहल लायंस की जनस्वास्थ्य और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

समारोह में जिला 322जी के अंतर्गत 12 नए क्लबों की स्थापना, 500 से अधिक नए सदस्यों का सामूहिक प्रवेश तथा 67 मेल्विन जोन्स फेलोशिप के माध्यम से LCIIF को 67,000 अमेरिकी डॉलर का योगदान जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियों की घोषणा की गई।

संगीता जाटिया ने नए कैबिनेट पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और अपने प्रेरणादायी भाषण में सेवा, समर्पण और संगठनात्मक उत्कृष्टता के मूल्यों को रेखांकित किया।

अपने उद्बोधन में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन अरविंदर पाल सिंह ने मिशन 1.5 के तहत वैश्विक सेवा विस्तार की परिकल्पना साझा की। उन्होंने स्वयं को “लायंस आंदोलन का प्रथम सेवक” बताते हुए सेवा की भावना को आत्मसंतोष से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा, “सेवा के बदले धन्यवाद लेना सेवा नहीं है, सेवा आत्मसंतोष होनी चाहिए।” अध्यक्ष सिंह ने लायंस जिला 322जी को एक आदर्श जिला बताया और उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए विभिन्न क्लबों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर LCIIF क्षेत्र प्रमुख श्रवण चौधरी, GAT क्षेत्र प्रमुख निर्मल गिदरा, MD GMT समन्वयक केदार गजमेर, MD LCIF समन्वयक एमपी अग्रवाल सहित पूर्व जिलापालों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और भी ऊंचा किया।

लायंस जिला 322जी इस वर्ष “प्रणाम से गौरव” की आध्यात्मिक भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। जैसा कि जिलापाल पंकज पोद्दार ने कहा, “मेरे अंदर का कृष्ण, आपके अंदर के कृष्ण को नमन करता है।” यह आपसी सम्मान, समर्पण और गौरव की यात्रा को परिभाषित करता है।

इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह ने एक विशेष लंच मीटिंग में पूर्व जिलापालों एवं वरिष्ठ लायंस नेताओं से विचार-विमर्श किया और सेवा नवाचार, सदस्यता विस्तार और वैश्विक प्राथमिकताओं पर संवाद स्थापित किया।

कार्यक्रम का संचालन जीएसटी कोऑर्डिनेटर ऋषभ लोढ़ा ने किया, जबकि कैबिनेट सचिव ऋषभ बजाज ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। लायंस जिला की जनसंपर्क अधिकारी नीरू काबरा ने बताया कि समारोह की सफलता के पीछे जिलापाल पंकज पोद्दार के नेतृत्व में लायंस एवं लियो परिवार के समर्पित सदस्यों का समवेत प्रयास रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *