राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति का स्नेह सूत्र राखी मेला आयोजित

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी ।राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति ने सावन के महीने के उपलक्ष्य में छत्रीबाडी स्थित परशुराम सेवा सदन में स्नेह सूत्र नाम से राखी मेले का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीमा सोनी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में उल्लास महिला समिति की अध्यक्ष मंजू बेगवानी, पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांता घोड़ावत, मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ओर तेरापंथ महिला मंडल की वरिष्ठ पदाधिकारी बिमला कोचर, राणी सती समिति की आराधिका संगीता अग्रवाल, समाज सेविका सरोज जालान व कियाता अग्रवाल के अलावा समिति की अध्यक्ष सारिका अग्रवाल, सचिव पूजा शर्मा, कोषाध्यक्ष पिंकी बैंगानी भी उपस्थित थीं। सभी अतिथियों ने भगवान गणेश के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित किया। मेले में उपहार,डिजाइन दार वस्त्र, बैग प्लास्टिक के आकर्षण बर्तन व कई सामग्रियों की स्टाॅल लगी हुई थी। गौरतलब है कि इस मेले से अर्जित आय को समिति द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों में खर्च किया जाएगा। स्नेह सूत्र कार्यक्रम की संयोजिका सविता अग्रवाल, सरोज ककड़ा, संतोष धानुका, बबीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, विनीता कयाल, सुनीता वर्मा, रश्मि ठोलिया, अनीता सराफ, ममता शर्मा थीं। सिंजारा कार्यक्रम की संयोजिका खुशबू मोर, दिव्या कुंडलिया, अंजू वर्मा, कनक सेठिया, मधु अग्रवाल, प्रेमलता सिंघानिया, माला खंडेलवाल और सुनीला खंडेलवाल थीं।