मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के तीसरे कांवड़िया सेवा कैंप का भव्य आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु कांवड़ियों को प्रदान की गई सेवाएं

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा तीसरे कांवड़िया सेवा कैंप का आयोजन रविवार रात्रि को ए.टी. रोड स्थित पूर्वी कॉम्प्लेक्स के समीप सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह सेवा शिविर श्रद्धा, अनुशासन और समर्पण का एक अनुपम उदाहरण रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ियों के साथ मंच के सदस्य और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के उपाध्यक्ष अरविंद खेमका ने की। उन्होंने सभी अतिथियों, सदस्यों और सेवाभावी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए मंच की मूल भावना “सेवा, संस्कार और समर्पण” को दोहराया।

इस अवसर पर वार्ड नं. 31 की पार्षद और भाजपा की राज्य उपाध्यक्ष रत्ना सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। उन्होंने मंच द्वारा समाज सेवा और धार्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने की सराहना करते हुए युवाओं को इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव प्रभात हरलालका ने कुशलता से किया। कार्यक्रम संयोजक पराग लोहिया, कृष शर्मा और धीरज सुरेका ने कांवड़ियों के लिए जल, शरबत, खिचड़ी, प्राथमिक उपचार जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उत्कृष्ट रूप से सुनिश्चित कीं। सेवा ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं ने मंच की व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और युवाओं को समाज सेवा में लगातार सक्रिय बने रहने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर मंच के अनेक सदस्यों एवं उनके परिजनों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए सेवा कार्यों में अपनी निष्ठा और समर्पण का परिचय दिया। मंच के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने जानकारी दी कि आगामी सावन के अंतिम रविवार को भी इसी समर्पण भावना के साथ एक और सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *