लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर का तीसरा समर कैंप ‘आशानीर होम’ में सम्पन्न, जरूरतमंद बच्चियों के लिए पेयजल मशीन, कला प्रशिक्षण, चित्रांकन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा समर कैंप

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा आयोजित तीसरे विशाल समर कैंप का आयोजन अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा के नेतृत्व में रूपनगर स्थित जरूरतमंद लड़कियों के आश्रम ‘आशानीर होम’ के प्रांगण में उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।

इस विशेष कैंप का संयोजन लायन शिल्पा पाटनी ने किया, जिसमें क्लब के सदस्यों ने पूरे जोश और सेवा भावना के साथ भाग लेते हुए आयोजन को सफल बनाया।

पेयजल मशीन समर्पण- पुण्यस्मृति को समर्पित सेवा :
क्लब की वरिष्ठ सदस्य लायन नीरू काबरा ने अपने पिता स्वर्गीय पन्नालाल महेश्वरी और भाई स्वर्गीय अनुज महेश्वरी की पुण्यस्मृति में आश्रम को शुद्ध पेयजल मशीन भेंट की। यह सेवा न केवल उपयोगी संसाधन उपलब्ध कराने का कार्य है, बल्कि स्मृति को समाजसेवा के माध्यम से जीवित रखने का प्रेरक उदाहरण भी है।

स्वरोजगार कौशल में प्रशिक्षण: मोमबत्ती निर्माण
क्लब के सदस्य लायन वरुण जालान एवं लायन अनुजा जालान की सुपुत्री अहाना जालान ने आश्रम की बच्चियों को मोमबत्ती निर्माण की कला का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बच्चियों को इस कौशल को भविष्य में स्वरोजगार के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी किया।

रचनात्मकता को मंच: चित्रांकन प्रतियोगिता
कैंप की सह-संयोजिकाएं लायन सेजल बेड़िया और लायन रूपा गग्गड़ ने बच्चियों के लिए एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतिभागी बच्चियों ने अपनी कल्पनाशीलता को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

सांस्कृतिक उन्नयन: नृत्य और संगीत कार्यक्रम
सह-संयोजिका लायन मीनाक्षी माथुर के मार्गदर्शन में बच्चियों को नृत्य कला का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति रही आश्रम की एक नेत्रहीन बच्ची द्वारा किया गया मनमोहक नृत्य, जिसने उपस्थित सभी जनों को भावविभोर कर दिया।

संपूर्ण टीम का योगदान :
क्लब के प्रवक्ता लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि इस समर कैंप की सफलता में लायन सुरेश गग्गड़, लायन कविता गग्गड़, लायन सुरेश साबू, लायन प्रमोद हरलालका, लायन अमिता मोर और लायन बिनोद जैन सहित कई सदस्यों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *