लायंस क्लब गौहाटी द्वारा फैंसी बाज़ार और आठगांव में ‘बिट द हीट’ सेवा शिविरों का आयोजन , राहगीरों को वितरित किया गया ठंडा नींबू पानी और गन्ने का रस, हजारों लोगों ने उठाया लाभ

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 31 जुलाई। लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ने अपने मानव सेवा कार्यक्रम “बिट द हीट” के अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों—फैंसी बाज़ार और आठगांव में शीतल पेय वितरण शिविरों का आयोजन किया। भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इन सेवा शिविरों में हजारों राहगीरों ने लाभ उठाया।
फैंसी बाज़ार में नींबू पानी वितरण :
फैंसी बाज़ार स्थित एरो स्टार मार्केट के पास लगाए गए सेवा शिविर में राहगीरों को ठंडा नींबू पानी वितरित किया गया। क्लब के कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कुमार लाठ के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में पूर्व अध्यक्ष अजय पोद्दार के सहयोग से लगभग 1500 गिलास नींबू पानी वितरित किए गए। इसका लाभ पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों ने समान रूप से उठाया।
इस शिविर में क्लब अध्यक्ष राजेश हांसारिया और कोषाध्यक्ष आनंद सराफ भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि यह कार्यक्रम आमजन के बीच सेवा की मिसाल बन गया।
आठगांव में गन्ने के रस का वितरण :
आठगांव फ्लाईओवर के नीचे आयोजित एक अन्य शिविर में गन्ने के रस की व्यवस्था की गई। सुरेंद्र कुमार लाठ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 700 से अधिक लोगों को ताजगी प्रदान की गई।
सेवा को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता :
दोनों सेवा शिविरों की सफलता में क्लब के कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनमें चंदन सेठिया, विजय शाह, अजय अग्रवाल, प्रकाश श्रीमाल, अनिल थर्ड, लोकेनाथ शाह, प्रेम अग्रवाल, मनोज पाटनी, शुभम मौर, श्रवण सरावगी, अशोक गंगवाल, अभिनाश अग्रवाल, गौतम दास, केएल पृथानी, कमल अग्रवाल, विजय कुमार हरलालका, पवन हवेलिया, नरेश अग्रवाल और नरेंद्र कुमार मिंडा प्रमुख रूप से शामिल रहे।