लायंस क्लब गुवाहाटी ग्रेटर ने आदाबाड़ी में नवनिर्मित बस स्टैंड का किया लोकार्पण

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 2 अगस्त। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा जनसेवा की दिशा में एक और उल्लेखनीय कदम उठाते हुए आदाबाड़ी में नवनिर्मित बस स्टैंड का भव्य उद्घाटन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। क्लब के अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से पधारीं पीडीजी लायन रुचिता मेहरा एवं पीडीजी लायन राजेश मेहरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के संयोजक लायन सुरेश गग्गड के कुशल निर्देशन में गुवाहाटी एयरपोर्ट पर दोनों अतिथियों का लायंस डिस्ट्रिक्ट 322G के जिलापाल लायन पंकज पोद्दार, क्लब अध्यक्ष लायन काबरा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इसके पश्चात आदाबाड़ी में क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन प्रमोद हरलालका के संयोजन में लायन बजरंग लोहिया द्वारा प्रायोजित तथा टॉपसेम सीमेंट द्वारा निर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन लायन रुचिता मेहरा ने फीता काटकर किया।
लोकार्पण के पश्चात अपने उद्बोधन में लायन राजेश मेहरा ने इस जनोपयोगी सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज हित में अनुकरणीय पहल बताया। वहीं डीजी लायन पंकज पोद्दार ने मुंबई से आए विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए लायन प्रकाश काबरा, प्रमोद हरलालका, ज्योति अग्रवाल एवं भूतपूर्व सचिव लायन रवि हरलालका के योगदान को सराहा।
जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव लायन रमेश जैन ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।