Market Closing Bell: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 308 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I आरबीआई की 6 अगस्त को मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले तेल एवं गैस और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली दर्ज हुई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 308.47 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 80,710.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 464.32 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 80,554.40 के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.20 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,649.55 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स कंपनियों का हाल :
सेंसेक्स के शेयरों में अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, बीईएल, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और सन फार्मास्युटिकल प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। वहीं, टाइटन, मारुति, ट्रेंट, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी लाभ में रहे।
बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.27 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.14 प्रतिशत नीचे आया।
यूरोपीय बाजारों में हुई बढ़त :
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 68.06 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.02 प्रतिशत घटकर 68.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,566.51 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,386.29 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 418.81 अंक बढ़कर 81,018.72 पर और एनएसई निफ्टी 157.40 अंक बढ़कर 24,722.75 पर बंद हुआ।