मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा सावन माह का अंतिम पेयजल सेवा शिविर भावपूर्ण श्रद्धा के साथ संपन्न

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा आयोजित सावन मास का अंतिम पेयजल सेवा शिविर रविवार को पूरे श्रद्धा और सेवा भाव के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विशिष्ट सेवा शिविर को मंच के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय राजेश गोयल की स्मृति को समर्पित किया गया, जिन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया था।
मुख्य अतिथि हिमांशु बैश्य, राज्य भाजपा कार्यकारिणी सदस्य, ने शिविर में उपस्थित होकर मंच की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि समाज के लिए इस प्रकार का निस्वार्थ समर्पण वास्तव में अनुकरणीय है।
इस अवसर पर मंच ने सदस्यों के पिताओं का सम्मान कर यह दर्शाया कि संस्था केवल सामाजिक सरोकार तक सीमित नहीं, बल्कि पारिवारिक मूल्यों और जीवन संस्कारों के सम्मान में भी विश्वास रखती है।
शिविर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति से वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा। मंच के समर्पित कार्यकर्ता पूरी रात (सुबह 5-6 बजे तक) सेवा में सक्रिय रहे। कांवड़ियों को शीतल पेयजल, प्रसाद और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं। शिविर समाप्ति के बाद क्षेत्र की साफ-सफाई कर मंच ने स्वच्छता के प्रति अपनी जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय भी दिया।
इस सफल आयोजन में अध्यक्ष देवेश मुंद्रा, सचिव प्रभात हरलालका, शिविर संयोजक संदीप बेड़ियां, तथा समर्पित कार्यकर्ताओं अरविंद खेमका, रॉबिन पेड़ीवाल, धीरज सुरेखा, कृष शर्मा, संजय खंडेलिया, सचिन गोयल, संदीप सेखानी, और संपूर्ण ग्रेटर शाखा परिवार का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई।