भाजपा-अगप गठबंधन के नेतृत्व में नगांव जिला परिषद का गठन, गीतांजलि हजारिका बनीं सभापति, जयश्री मंडल उपसभापति निर्वाचित

नगांव से जयप्रकाश सिंह

नगांव जिला परिषद की प्रथम बैठक आज जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने नवनिर्वाचित 27 जिला परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी के साथ आगामी 5 वर्षों के लिए नगांव जिला परिषद का विधिवत गठन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर भाजपा-अगप गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ, जिसने 27 में से 14 सीटें जीतकर बहुमत सिद्ध किया। वहीं कांग्रेस को 13 सीटों पर संतोष करना पड़ा। गठबंधन की ओर से उरिया गांव जिला परिषद क्षेत्र से निर्वाचित गीतांजलि हजारिका (भाजपा) को सभापति और आमबगान क्षेत्र से निर्वाचित जयश्री मंडल (अगप) को उप सभापति पद पर निर्वाचित किया गया।

गौरतलब है कि इस बार सभापति पद महिला (सामान्य) और उप सभापति पद अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित था।

बैठक का एक हृदयस्पर्शी क्षण तब आया जब उपस्थित जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों के अनुरोध पर जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हज़ारिका का प्रसिद्ध गीत “मानुहे मनुहर बाबे” गुनगुनाया। उनके साथ सभागार में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी सुर में सुर मिलाया। अपने गीत के माध्यम से आयुक्त ने सेवा, समर्पण और निस्वार्थ कर्म का संदेश दिया।

बैठक में राज्य मंत्री डॉ. केशव महंत, विधायक रूपक शर्मा, जीतू गोस्वामी, शशिकांत दास, नुरुल हुड्डा, शिवमणि बोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार सिकरिया, अतिरिक्त जिला आयुक्त पंकज नागवंशी, चुनाव अधिकारी शेखर फुकन, रूपही राजस्व चक्र अधिकारी पुलक विश्वास, बागरी और कठियातोली विकासखंड के अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य मंत्री डॉ. केशव महंत ने संवाद माध्यमों से बातचीत में नवनिर्वाचित सभापति और उपसभापति को बधाई देते हुए कहा कि, “यह जिला परिषद नगांव के समग्र विकास की दिशा में कार्य करेगी। पंचायत व्यवस्था को मजबूत बनाना अब निर्वाचित प्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *