असम: पुराना सराईघाट पुल 9 अगस्त की रात रहेगा बंद, प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक डायवर्जन योजना

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 9 अगस्त 2025।
पुराने सराईघाट पुल पर आवश्यक मरम्मत कार्य के मद्देनज़र उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (N.F. Railway) ने 9 अगस्त की रात 10:00 बजे से 10 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक पुल को पूर्णतः बंद रखने की घोषणा की है। इस दौरान कामरूप जिला प्रशासन ने सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत ट्रैफिक नियंत्रण योजना जारी की है।

अधिकारियों के अनुसार, ट्रैफिक प्रतिबंध 9 अगस्त को रात 9:30 बजे से प्रभावी होंगे और 10 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक या मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेंगे, जो भी पहले हो।

मुख्य ट्रैफिक बदलाव और डायवर्जन इस प्रकार हैं—

पूर्ण बंद: अमिंगांव की ओर से आने-जाने वाले सभी वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए पुराना सराईघाट पुल पूरी तरह बंद रहेगा, जब तक मरम्मत कार्य समाप्त नहीं हो जाता।

आपातकालीन व हल्के वाहनों का डायवर्जन: अमिंगांव से गुवाहाटी की ओर आने वाले आपातकालीन वाहन और लाइट मोटर वाहन (LMVs) को नए सराईघाट पुल के रास्ते भेजा जाएगा।

गुवाहाटी से बाहर जाने वाले वाहनों का सामान्य मार्ग: गुवाहाटी से अमिंगांव जाने वाले वाहन पूर्ववत नए सराईघाट पुल का ही उपयोग करेंगे।

भारी वाहनों का डायवर्जन: नलबाड़ी या अमिंगांव से गुवाहाटी आने वाले ट्रक, डंपर और अन्य भारी वाहन बाइहाटा चारिआली होकर मंगोलदोई के रास्ते भेजे जाएंगे।

दोतरफा यातायात: नए सराईघाट पुल पर इस अवधि में दोनों दिशाओं का यातायात संचालित होगा।

भीड़भाड़ की चेतावनी: केवल एक पुल पर दोनों ओर का यातायात होने के कारण पुल और उससे जुड़े मार्गों पर भारी जाम की आशंका है। यातायात पुलिस ने लोगों को यात्रा पहले से प्लान करने और संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए इन अस्थायी व्यवस्थाओं में सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *