हर घर स्वच्छ जल परियोजना के तहत लायंस गौहाटी ने जरूरतमंद परिवारों को बांटे वाटर फिल्टर

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 9 अगस्त।
लायंस जिला 322जी की हर घर स्वच्छ जल परियोजना के अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ने कमजोर परिवारों के बीच वाटर फिल्टर वितरण अभियान की शुरुआत की। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि अध्यक्ष राजेश हंसारिया के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुए इस सेवा कार्य के तहत, लायंस जिला 322जी के जिलापाल पंकज पोद्दार द्वारा क्लब को 300 वाटर फिल्टर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग चरणों में जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।

पहले चरण में 60 परिवारों को वाटर फिल्टर वितरित किए गए। सचिव नरेश अग्रवाल के अनुसार, कार्यक्रम संयोजक अजय पोद्दार की देखरेख में नारंगी के शांतिनगर हिल्स और बीरकुची के तलतला गांव में वितरण किया गया। तलतला गांव मुख्य रूप से पशुपालन और दूध वितरण करने वाले समुदाय का है, जो पहाड़ियों और कुओं से आने वाले झरने के पानी पर निर्भर हैं।

दोनों स्थानों पर वितरण के दौरान एक छोटी बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय विकास समिति और पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर डॉ. महेश्वर नियोग अकादमी के प्रधानाचार्य भूपेंद्र बर्मन, प्रदीप सौद, नयन पाठक और गौरीशंकर जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोषाध्यक्ष आनंद सराफ ने बताया कि क्लब ने ऐसे क्षेत्रों का चयन किया है, जहां स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सीमित है। अध्यक्ष राजेश हंसारिया ने कहा कि आने वाले समय में भी अलग-अलग क्षेत्रों में यह वितरण अभियान जारी रहेगा। उन्होंने परियोजना को सफल बनाने के लिए लायंस जिलापाल पंकज पोद्दार, कार्यक्रम संयोजक अजय पोद्दार और सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *