सीआरपीएफ जवानों संग रक्षाबंधन: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, होजाई शाखा का अनोखा आयोजन
थर्ड आई न्यूज
होजाई से रमेश मुंदड़ा
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, होजाई शाखा ने रक्षाबंधन का पर्व इस बार विशेष अंदाज में मनाया। शाखा की सदस्याएं नोतुन बाजार स्थित सीआरपीएफ कैंप (SSB E Coy Hojai, 1 Battalion Sonapur, Assam) पहुंचीं और वहां तैनात जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर मिठाई भेंट की। इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट रवि कुमार, इंस्पेक्टर राजू, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार दास और अरुण कुमार दास को असमिया गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।
भावनाओं और अपनत्व से भरे इस माहौल में जवानों ने सम्मेलन की बहनों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रियंका सरावगी, सचिव प्रियंका बेरीवाल, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्याएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।
उक्त जानकारी सचिव प्रियंका बेरीवाल ने प्रदान की।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">