श्री गोहाटी गौशाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन 15 अगस्त को

गुवाहाटी, 13 अगस्त। श्री गोहाटी गौशाला में 15 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) को रात 9 बजे से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम में भगवान का अलौकिक श्रृंगार, भजनों की अमृत वर्षा, महाआरती और छप्पन भोग प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है।
गौशाला ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश चंद लोहिया और अध्यक्ष रमेश गोयनका ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव में भक्तों को एक दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव मिलेगा। ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार धानुका और महामंत्री रामस्वरूप जोशी ने कहा कि यह आयोजन श्रीकृष्ण की भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का अद्वितीय संगम होगा, जिसमें सभी भक्तों का स्वागत है।
आयोजकों ने गुवाहाटी और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है।