नगांव में चार मारवाड़ी संगठनों ने संयुक्त रूप से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा, मारवाड़ी सम्मेलन नौगांव महिला शाखा, मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा और मारवाड़ी युवा मंच नगांव शिखर शाखा ने संयुक्त रूप से शनि मंदिर रोड स्थित श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति भवन में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नगांव के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार मंगलुनिया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सम्मेलन नगांव शाखा के उपाध्यक्ष गोपाल पोद्दार ने उन्हें तीन रंग का दुपट्टा, युवा मंच नगांव शाखा के अध्यक्ष विनायक अग्रवाल ने फुलाम गमछा, शिखर शाखा के अध्यक्ष बंकट जोगानी ने तिरंगा चिन्ह और महिला शाखा की अध्यक्ष नीतू पोद्दार ने तीन रंग की चुनरी पहनाकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और भारत की स्वतंत्रता संग्राम की गाथा पर प्रकाश डाला। सभी संगठनों के अध्यक्षों ने स्वागत भाषण देते हुए अपने विचार साझा किए। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित समाजबंधुओं, महिलाओं और बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम का संचालन अरुण नागरका ने किया।

इसके बाद देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हर्ष गिंदड़ा, मनन माथुर, गौरंश झवंर, युविका झवंर, नियति चौधरी, रौनक अग्रवाल, रोशनी गिनोड़ीया, पायल दुग्गड़, यशिका दुग्गड़, मुस्कान चौधरी, मीनाक्षी नागरका सहित कई बच्चों ने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सारंग खाटुवाला और अरुण नागरका ने संयुक्त रूप से किया।

समारोह में सम्मेलन के प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष संजय गाड़ोदिया, सम्मेलन नगांव शाखा के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर जाजोदिया, पवन गाड़ोदिया, अनिल शर्मा, ललित कोठारी, महिला शाखा और युवा मंच की दोनों शाखाओं के पदाधिकारी एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में सचिव पवन किल्ला ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण नागरका, पंकज गाड़ोदिया, रिंकू गिंदड़ा, पवन किल्ला और सारंग खाटुवाला का योगदान सराहनीय रहा। सुबह नाश्ते की व्यवस्था भवन प्रांगण में की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *