बीकानेर नागरिक मंच, गुवाहाटी ने स्कूल बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 15 अगस्त:
बीकानेर नागरिक मंच, गुवाहाटी ने स्थानीय सुखदेव राय एलपी स्कूल में बच्चों के साथ मिलकर हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले स्कूल के बच्चों ने भारत माता के जयकारों के साथ भव्य परेड निकाली।

मुख्य समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा और बीकानेर नागरिक मंच के अध्यक्ष बाबूलाल नवलखा ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। अपने संबोधन में प्रकाश शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए वीर सेनानियों को नमन किया और आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डाला। बाबूलाल नवलखा ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए “राष्ट्र प्रथम” की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों की सामूहिक प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच की ओर से श्याम सिपानी सहित कई सदस्यों ने भी राष्ट्रभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने लायक था।

अवसर पर बीकानेर नागरिक मंच की ओर से सभी बच्चों को मिठाई, ड्रॉइंग किट, पठन सामग्री और अन्य उपहार प्रदान किए गए। समारोह में 80 से अधिक बच्चों के साथ उनके अभिभावक, समाज के गणमान्य व्यक्ति, मंच के सदस्य और अध्यापक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सचिव रजत स्वामी, सह सचिव नथमल सेठिया, धर्मेंद्र बेद, कोषाध्यक्ष पंकज फलोदिया सहित सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *