नव्या लेडीज क्लब ने असम वेद विद्यालय में ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 16 अगस्त।
रूपनगर स्थित असम वेद विद्यालय प्रांगण में नव्या लेडीज क्लब की ओर से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद विद्यालय के छात्रों के बीच क्लब की ओर से सात्विक भोजन और स्कूल बैग वितरित किए गए।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति भूत, सचिव रितु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, कविता शर्मा, रूपाली हिमतसिंका, पुनम खेमानी, रश्मि पटवारी, चंदा जालान, अंजना पटवारी और चंचल क्याल सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">