वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस – मारवाड़ी युवा मंच नगांव समृद्धि शाखा का अनूठा उपक्रम

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच, नगांव समृद्धि शाखा ने जिला प्रशासन के सहयोग से इस ऐतिहासिक अवसर को उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया।
जिला उपायुक्त के अनुरोध पर शाखा की सदस्याओं ने नगांव सर्कल अधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय वृद्धाश्रम में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत गाकर तिरंगे को सलामी दी।
वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के बीच मंच की ओर से मिठाई और खाद्य सामग्री के 150 पैकेट, तिरंगे झंडे और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों के जीवन में खुशियाँ और अपनापन लाना था। इस पहल ने उनके चेहरों पर प्रसन्नता और संतोष की झलक बिखेर दी।
सर्कल अधिकारी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय बना दिया। उन्होंने संदेश दिया कि स्वतंत्रता सेनानियों और बुजुर्गों को सम्मानित करना हमारा नैतिक दायित्व है, क्योंकि उन्होंने समाज के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया है।
अध्यक्ष निमिषा अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सदस्याओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में मंच की सभी सदस्याओं का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी पिंकी नागरका ने दी।