Header Advertisement     

जेसीआई बरपेटा रोड : स्वाधीनता संग देशभक्ति व पर्यावरण चेतना का संगम

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I जेसीआई बरपेटा रोड ने 79वाँ स्वतंत्रता दिवस एक अनोखे, प्रेरणादायी और सामाजिक संदेश से भरपूर तरीके से मनाया। नगर के मध्य आमतला में आयोजित “नुक्कड़ नाटक” ने न केवल देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का मजबूत संदेश भी दिया।

इस प्रभावशाली नाटक में 13 नन्हे कलाकार — गुणाक्षी खेमका, हर्षिका तुलस्यान, श्रेयांश मोर, अर्नव जैन, गर्व जैन, श्रेया बांठिया, ओजस्विनी धीरासरिया, भाविका खेतावत, ताविषी साराफ, दिव्यम अग्रवाल, भाविका सराफ, दिनीषा चौधरी एवं यशा जाजोदिया — ने अपनी अद्भुत अभिनय प्रतिभा और संवाद अदायगी से सभी का मन मोह लिया।

नाटक का विषय “ग्लोबल वार्मिंग” एवं “स्वच्छ भारत” था, जिसमें पर्यावरण प्रदूषण और अस्वच्छता के दुष्परिणामों को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष जेसी राधिका मोर के स्वागत भाषण से हुआ, जिसके बाद सचिव जेसी आयुषी केडिया एवं उपाध्यक्ष (कार्यक्रम) जेसी ऋतिका चौधरी ने नाटक का परिचय दिया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष जेसी राधिका मोर एवं उपाध्यक्ष (प्रबंधन) जेसी मुस्कान जैन अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

नुक्कड़ नाटक की सफलता के बाद बच्चों ने पोरसभा व्यवसाय संस्था द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मंच पर भी रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे समारोह की शोभा और अधिक बढ़ गई।

कार्यक्रम की गरिमा नगर की प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति से और भी बढ़ गई। इनमें प्रमुख थे — वार्ड कमिश्नर श्रीमती गीतुमणि देवरी, लायंस क्लब ऑफ बरपेटा रोड के अध्यक्ष लायन राजीव महेश्वरी एवं सदस्यगण, मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्षा युवा रितु सुरेका धीरासरिया एवं सदस्यगण, प्रेस क्लब बरपेटा रोड के सचिव श्री अलाकेश बायन एवं प्रेस क्लब सदस्य, अग्रवाल युवा परिषद की अध्यक्षा नंदिता सराफ एवं परिषद सदस्यगण, साथ ही नगर की अनेक महिलाएँ, पुरुष, बच्चे सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुति, आत्मविश्वास और विषय की गंभीरता की सराहना करते हुए जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक श्री गोपाल जी महेश्वरी एवं प्रदीप जी केडिया ने इस पहल की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अन्य अभिभावकों एवं उपस्थित लोगों ने भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल बच्चों में मंचीय आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि भविष्य में भी जेसीआई बरपेटा रोड ऐसे जन-जागरण और सामाजिक संदेश से जुड़े कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करे।

यह आयोजन सचमुच देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण के अनूठे संगम का प्रतीक बना, जिसने यह संदेश दिया कि सच्ची स्वतंत्रता तभी संभव है जब हम अपने देश की स्वच्छता और प्राकृतिक संपदा की रक्षा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *