स्वतंत्रता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने विप्र युवा असम और मारवाड़ी युवा मंच शीरोज़ शाखा के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परशुराम सेवा सदन, छत्रीबाड़ी में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।

सचिव प्रभात हरलालका ने बताया कि रक्तदान सलाहकार नितिन जैन, रक्तदान संयोजक अमित सरावगी, आशीष सिंघानिया, संजय खंडेलिया, राजेश पारीक और दिशांत झुनझुनवाला के प्रयास तथा जीएमसीएच ब्लड बैंक टीम की उपस्थिति में शिविर में कुल 34 पंजीकरण हुए और 27 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

कार्यवाहक अध्यक्ष सौरभ अग्रवाला और विप्र युवा असम के अध्यक्ष अंकित पारीक के नेतृत्व में सुबह ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भाजपा असम प्रदेश के कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा और टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश पारीक की विशेष उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष गौरव शर्मा, महेंद्र सेठिया, पंकज जालान और कमल रांका ने रक्तदान किया। शाखा के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र पुगलिया ने सपत्नी उपस्थित होकर रक्तदान किया।

संयुक्त सचिव सचिन गोयल ने बताया कि शाखा के संस्थापक अध्यक्ष रितेश खटेड़ सहित कई वरिष्ठ एवं पूर्व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। विप्र युवा असम के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा सहित सिद्धार्थ पारीक, विशम्बर शर्मा, विपिन पारीक, समीर शर्मा, अमित खंडेलवाल, प्रतिक सोती, अजय शर्मा और राजेश परासर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से कोषाध्यक्ष मितेश सुराणा, संयुक्त सचिव रूबी बेंगानी जालान, संयम जैन, रक्तदान संयोजक प्रियांक जालान, कार्यकारी सदस्य शेखर जाजोदिया और नवीन मालू ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं मारवाड़ी युवा मंच शीरोज़ शाखा से अध्यक्ष उर्मी पारीक, आस्था संचेती और ज्योति डागा सहित कई सदस्य शामिल हुए।

यह जानकारी गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल और विप्र युवा असम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पारीक ने संयुक्त रूप से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *