ECI: ‘कुछ दल SIR पर गलत सूचना फैला रहे, हम दोहरे मतदान और वोट चोरी के निराधार आरोपों से नहीं डरते’, सीईसी बोले

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मकसद मतदाता सूचियों में सभी कमियों को दूर करना है। यह गंभीर चिंता का विषय है कि कुछ दल इसके बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। यह बात कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों की ओर से कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ चुनावी राज्य बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू करने के दिन आया।

चुनाव आयोग ने आरोपों को निराधार बताया :
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने दोहरे मतदान और ‘वोट चोरी’ के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी हितधारक पारदर्शी तरीके से एसआईआर को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह गंभीर चिंता का विषय है कि कुछ दल और उनके नेता बिहार में SIR के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों से बिहार में मसौदा मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियां दर्ज कराने का आग्रह करता है। अब भी 15 दिन बाकी हैं।’

‘चुनाव आयोग के दरवाजे सभी के लिए खुले’ :
उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। बूथ स्तर के अधिकारी और एजेंट पारदर्शी तरीके से मिलकर काम कर रहे हैं।’ मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव नहीं कर सकता। सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दल चुनाव प्राधिकरण के समक्ष समान हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर 45 दिनों के भीतर चुनाव याचिकाएं दायर नहीं की जातीं और वोट चोरी के आरोप लगाए जाते हैं, तो यह भारतीय संविधान का अपमान है।’

‘दोहरे मतदान और ‘वोट चोरी’ के निराधार आरोपों से नहीं डरते’ :
ज्ञानेश कुमार ने जोर देकर कहा कि न तो चुनाव आयोग और न ही मतदाता दोहरे मतदान और ‘वोट चोरी’ के निराधार आरोपों से डरते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग कुछ लोगों की ओर से की जा रही राजनीति की परवाह किए बिना सभी वर्गों के मतदाताओं के साथ दृढ़ रहेगा। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन और ‘वोट चोरी’ से जुड़े कांग्रेस के आरोपों पर अपना हमला तेज कर दिया है।

राहुल ने फिर बोला हमला :
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि अब पूरा देश जान गया है कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलीभगत करके चुनावों की चोरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए मतदाताओं के नाम जोड़कर और हटाकर बिहार विधानसभा चुनावों की चोरी करने की उनकी साजिश में उन्हें कामयाब नहीं होने देगी। वह बिहार के 20 से ज्यादा जिलों में अपनी 1,300 किलोमीटर लंबी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के शुभारंभ अवसर पर सासाराम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *