असम के बोको में बामुनिगांव स्टेशन के पास ट्रेन हादसा, तीन महिलाओं की मौत

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 18 अगस्त 2025।
असम के बोको इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बामुनिगांव रेलवे स्टेशन के पास हुआ। मृतकों की पहचान उत्तरा दास (50), रूमी दास (35) और करबी माली (35) के रूप में हुई है। तीनों महिलाएं चटाबारी नंबर 2 गांव (बको) की निवासी थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिलाएं रोज़ाना की तरह सुबह टहलने निकली थीं। हादसा लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 240 के पास तब हुआ जब एक साथ दो ट्रेनें गुजर रही थीं। इस दौरान पीछे से आ रही गुवाहाटी-गामी ट्रेन ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और बको पुलिस मौके पर पहुंचे। इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
गौरतलब है कि व्यस्त कामाख्या–जोगीघोपा रेलवे लाइन पर इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। अब तक इसी खंड में लगभग 20 लोगों की जान ऐसे हादसों में जा चुकी है।
फिलहाल रेलवे और प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।