फैंसी बाजार राणी सती मंदिर में भादो अमावस्या महोत्सव आरंभ

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 22 अगस्त।
फैंसी बाजार स्थित प्राचीन राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को धार्मिक उत्साह और भव्य सजावट के साथ हुआ। महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया, वहीं राणी सती दादी जी के मुख्य मंडप का शृंगार फूलों और फलों से विशेष रूप से किया गया। 13 सतियों (दादा जी) के मंडपों को भी रंग-बिरंगे फूलों से सजाकर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनाया गया।
शुक्रवार शाम आमंत्रित गायक कलाकार जगदीश महतो एवं अन्य कलाकारों ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर दादी जी को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शनिवार को महोत्सव के दूसरे दिन भक्तजन मंदिर में पूजा-अर्चना और धोक देंगे। दोपहर 2 बजे से महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन होगा। इस अवसर पर वाचक ज्योति जाजोदिया दादी जी का संगीतमय मंगल पाठ प्रस्तुत करेंगी।
महोत्सव को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी से मंदिर परिसर उत्सवमय वातावरण में डूबा हुआ ।