होजाई में व्यवसायी गणपति पूजा समिति द्वारा पांच दिवसीय गणेश उत्सव का भव्य आयोजन

होजाई से रमेश मुंदड़ा
होजाई शहर में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। होजाई व्यवसायी गणपति पूजा आयोजन समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी परंपरागत रूप से पांच दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सन 2000 से लगातार हर वर्ष नेताजी पॉइंट के सामने भव्य रूप से आयोजित होने वाला यह उत्सव नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस वर्ष का उत्सव 26 अगस्त को मूर्ति एवं कलश स्थापना के साथ प्रारंभ होगा। समिति के विनोद गुप्ता ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ दोपहर और संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा।
पूरे पांच दिनों तक प्रतिदिन गणेश पाठ, आरती और नित्य पूजा-अर्चना संपन्न होगी। भक्तों के लिए प्रतिदिन महाप्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी स्वर्गीय विश्वनाथ मोर की स्मृति में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता 24 अगस्त को संपन्न हुई। इसके पुरस्कारों का वितरण गणेश उत्सव के दौरान किया जाएगा।
समिति ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं और दैविक आशीर्वाद व अक्षय पुण्य के भागी बने ।