लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की प्रथम कार्यकारिणी एवं सामान्य बैठक संपन्न

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की प्रथम कार्यकारिणी एवं सामान्य बैठक आज उत्साहपूर्वक आयोजित हुई। दोनों बैठकों में सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और आगामी महीनों में संचालित होने वाली सेवा गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक का शुभारंभ श्री गणेश आरती एवं सचिव के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद सभी सदस्यों ने विभिन्न सेवा परियोजनाओं पर सुझाव दिए और उत्साहपूर्वक जिम्मेदारियां संभालने के लिए आगे आए।
स्वीकृत परियोजनाओं के लिए संयोजक नियुक्त किए गए, जिनमें ममता बंसल, सुनीला खेमका, पंकज लुनिया, प्रतिभा लुनिया, अमित पोद्दार, नटवर नागौरी, पुष्कर अग्रवाल, चित्रा भारती, रेनू अग्रवाल, सुनिधि अग्रवाल और वंदना भारती शामिल हैं।
बैठक के दौरान हाउजी खेल का आयोजन भी किया गया, जिसे चित्रा भाटिया और सोनिया अग्रवाल ने संचालित किया। विभिन्न थीम पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बैठक का समापन सभी सदस्यों के साथ आयोजित फेलोशिप लंच से हुआ, जिसने क्लब के नारे “Thrive Fellowship” को साकार किया।
बैठक ने यह सिद्ध कर दिया कि लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की टीम समाजसेवा और आपसी सौहार्द के प्रति पूरी तरह समर्पित है। सभी सदस्य आगामी महीनों में विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।