दिसपुर गणेश मंदिर में स्वर्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से संपन्न, मंत्री पीयूष हजारिका ने लगाई हाजिरी

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 27 अगस्त।
गणेशगुड़ी स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में श्री गणेश जन्मोत्सव समिति दिसपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को असम सरकार के मंत्री पीयूष हजारिका ने मंदिर पहुंचकर गणपति के दर्शन किए। इस अवसर पर समिति की ओर से अध्यक्ष अशोक गोयल, सचिव अनुपम अग्रवाला, कोषाध्यक्ष अजय सिंघल और अन्य सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया।

इससे पूर्व गणेश चतुर्थी की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। मुख्य यजमान सुशील गोयल एवं खाजनक चंद शर्मा ने पत्नियों सहित गणपति का अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना करवाई। महोत्सव के दौरान दिसपुर के मारवाड़ी समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे और समाजजन तन-मन-धन से सेवा व आयोजन में जुटे रहे।

मंत्री पीयूष हजारिका ने मुख्य अतिथि के रूप में आरती में हिस्सा लिया। असमिया परंपरा के अनुसार उनका और अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष अशोक गोयल और सचिव अनुपम अग्रवाला ने बताया कि 51 सहयोगियों और आर्थिक दाताओं की मदद से दो दिवसीय खिचड़ी एवं अमृत भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

रात्रि में असम की प्रसिद्ध सुभाष नाथ एंड पार्टी द्वारा नाम-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। स्वर्ण जयंती महोत्सव पर मंदिर परिसर को एयर-कंडीशनिंग से सुसज्जित किया गया और गणेशगुड़ी प्वाइंट से लेकर मंदिर परिसर और लास्ट गेट तक आकर्षक प्रकाश सज्जा की गई, जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

मनमोहन शर्मा ने बताया कि विशेष व्यवस्था के तहत ट्यूलिप मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल द्वारा स्थल पर हेल्थ डेस्क भी स्थापित किया गया। कोषाध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा कि महोत्सव की सफलता में समिति के साथ-साथ पूरे दिसपुर समाज का भरपूर सहयोग रहा।

अध्यक्ष अशोक गोयल ने इस विराट आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी भक्तों और समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *