लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आयोजित किया विशाल आहार वितरण कार्यक्रम

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I लायंस इंटरनेशनल के जिला 322 जी के वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत, लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने स्थानीय आर्यनगर स्थित बी बरूआ कैंसर अस्पताल के प्रांगण में एक विशाल आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करना था।
कार्यक्रम की संचालिका लायन रौमील गग्गड और संयोजिका लायन बबीता चौधरी और लायन शालीनी हरलालका के संयोजन में 250 जरूरतमंद लोगों को आहार वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सम्मानित सदस्य लायन महेश गग्गड ने अपने जन्मदिन के अवसर पर इस मानव सेवा कार्य को प्रायोजित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन अमीता मोर और लायन मीनाक्षी माथुर का विशेष योगदान रहा। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।