लायंस क्लब उमंग ने बॉटनिकल गार्डन में लगाया निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर, 200 से अधिक पौधे वितरित

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । फैंसी बाजार स्थित बॉटनिकल गार्डन में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग के सहयोग से दो महत्वपूर्ण सामाजिक परियोजनाएँ संचालित कीं।

क्लब की सचिव स्वाती चौधरी ने बताया कि पार्क में भ्रमण करने वालों के लिए डॉ. कमल जैन के सहयोग से निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया और अपनी शुगर जांच कराई ।

कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल ने बताया कि लायंस जिला की “वन डिस्ट्रिक्ट, वन एक्टिविटी” पहल के अंतर्गत पार्क में भ्रमणकारियों के बीच 200 से अधिक पौधे वितरित किए गए। इनमें फूलों के पौधे, औषधीय पौधे और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े पौधे शामिल थे।

क्लब की अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व जिलापाल सीमा गोयनका, क्लब पदाधिकारी और सदस्य रितु बंका, सुनिता परिक, निभा सराफ, सरोज जालान, कंचन बेताला, उर्वशी गर्ग, ज्योति खेमका, अन्नु बाजोरिया, रिना गंगवाल, कुसुम जैन, रेनु जैन तथा लियो उमंग के अध्यक्ष युग चमड़िया, सचिव श्रेया शर्मा और ऐश्वर्या काला सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *