होजाई में 31,910 महिलाओं को मिली एमएमयूए की पहली किस्त, मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर, गीता आश्रम हॉल और हीराबेन मोदी की प्रतिमा को जनता को समर्पित किया

थर्ड आई न्यूज

होजाई से रमेश मुंदड़ा

होजाई जिले में मंगलवार को उत्सव का माहौल रहा, जब हजारों महिलाएं मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता योजना (एमएमयूए) के तहत पहली किस्त प्राप्त करने के लिए एकत्रित हुईं। श्रीमंत शंकरदेव नगर स्थित जिला मुख्यालय में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 31,910 महिलाओं को 10,000 रुपये की पहली किस्त के चेक प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना होजाई जिले में आर्थिक सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखेगी। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में दूसरी किस्त के रूप में 25,000 रुपये (जिसमें आधी राशि बैंक से और ब्याज सरकार वहन करेगी) और तीसरे वर्ष में 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। दिसंबर तक राज्य के सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे इस राशि का उपयोग छोटे व्यवसायों और सामूहिक उपक्रमों में कर आर्थिक मजबूती हासिल करें।

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा समाज के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखती है और सभी विकास परियोजनाएँ तय समय पर पूरी की जाएँगी। मदनी से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा, “मदनी कौन हैं? क्या मदनी भगवान हैं?” उन्होंने दोहराया कि भाजपा किसी से नहीं डरती।

मुख्यमंत्री ने डबका स्थित गोपाल मंदिर परिसर में गीता आश्रम का नवनिर्मित हॉल उद्घाटित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी की प्रतिमा का अनावरण किया।

इसके बाद उन्होंने सागर बस्ती में 57.34 करोड़ रुपये की लागत से बने रवींद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय के सर जगदीश चंद्र बोस परिसर को जनता को समर्पित किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर और सर जगदीश चंद्र बोस भारत के दो महान व्यक्तित्व हैं जिनके विचार नई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये की निधि और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए नई सड़क निर्माण की घोषणा की।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रनोज पेगू, आईटी मंत्री केशब महंत, सांसद कामख्या प्रसाद तासा, विधायक रामकृष्ण घोष, सिबू मिश्रा, पूर्व विधायक शिलादित्य देव, जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मानवेंद्र दत्त चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *