बाबा रामदेव जी का भादव दशमी महोत्सव भक्तिमय माहौल में सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
भादव दशमी के उपलक्ष्य में नगांव के हैबरगांव स्थित श्री सत्यनारायण ठाकुरवाड़ी मंदिर प्रांगण में रुणिचा के नाथ बाबा रामदेव जी का दशमी महोत्सव अत्यंत सादगीपूर्ण और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ।
प्रातः 6 बजे बाबा के पगलिया पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। दोपहर 4 बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई और सवामणी का भोग विधिवत लगाया गया। पूजन कार्य मंदिर के पुजारी बिजय कुमार दाधिच द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। पूजा में प्रदीप रातूसरिया एवं जीता रातूसरिया ने सपत्नीक भाग लिया।
सायं 6:30 बजे से विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय गायक कलाकार मुकेश पोद्दार और अरुण नागरका ने किया। इसके बाद दीपिका वर्मा, स्नेहा शर्मा, विनीता ढाढ़रिया, पवन झंवर, धनेश शर्मा एवं अनिल प्रजापत ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में अरुण नागरका, पवन झंवर और अनिल प्रजापत ने संयुक्त रूप से बाबा के चमत्कारी परचों पर आधारित प्रसिद्ध “खम्मा-खम्मा” भजन प्रस्तुत कर पूरे पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों का फुलाम गमछा से सम्मान किया गया और कलाकारों को दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। श्रद्धालुओं के बीच दिव्य तांती एवं सवामणी का भोग वितरित किया गया। भक्तों ने भंडारे रूपी प्रसाद को श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया और देर रात तक कार्यक्रम का आनंद उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगांव के भक्तगणों का सराहनीय सहयोग रहा।