“मैं उन्हें बांग्लादेशी विदेशी मानता हूं – असम के सीएम का गौरव गोगोई पर नया हमला

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी | असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर तीखा हमला बोला है। इस बार उन्होंने आरोप लगाया कि गोगोई के अधिकांश निकट संबंधी “विदेशी” हैं और उन्हें “बांग्लादेशी विदेशी” कहकर संबोधित किया।
सीएम के ताज़ा आरोप :
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा –
“पहले मैं गौरव गोगोई को महत्व देता था, लेकिन जब मुझे पता चला कि उनके बच्चे और पत्नी विदेशी हैं, तो मुझे लगा कि शायद वह भी जल्द ही विदेश भाग जाएंगे। जब परिवार के तीन सदस्य विदेशी हैं तो ऐसे व्यक्ति की बातों में कितनी समझदारी होगी? मैं ऐसे व्यक्ति को बांग्लादेशी विदेशी मानता हूँ।”
पहले भी लगाए जा चुके हैं गंभीर आरोप :
यह पहली बार नहीं है जब सीएम ने ऐसा बयान दिया है। इससे पहले मई महीने में भी उन्होंने गोगोई को “गहरे जुड़े पाकिस्तानी एजेंट” (deep-rooted Pakistani agent) कहकर आरोप लगाया था कि गोगोई ने पाकिस्तान यात्रा की जानकारी छिपाई और उन पर तथा उनकी पत्नी पर “भारत-विरोधी गतिविधियों” से जुड़े होने का आरोप लगाया था।
गोगोई का पलटवार :
गौरव गोगोई ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें “झूठ और बदनामी” बताया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में घुसपैठ की समस्या पर जवाबदेही सरकार की है।
गोगोई ने अगस्त में बयान दिया था –
“कांग्रेस पार्टी का रुख साफ है – कोई भी बांग्लादेशी अवैध रूप से असम में नहीं रहना चाहिए। यह राज्य और केंद्र सरकार दोनों की जिम्मेदारी है कि इसे रोका जाए। आप 10 साल से सत्ता में हैं, सीमा सुरक्षा आपके हाथ में है, फिर भी अगर घुसपैठिए आ रहे हैं तो जिम्मेदार कौन है?”