होजाई में शिक्षक दिवस पर राज्यपाल सम्मानित शिक्षक का अभिनंदन

थर्ड आई न्यूज
होजाई से रमेश मुंदड़ा
शिक्षक दिवस के अवसर पर होजाई जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य द्वारा भेजा गया “वरिष्ठ शिक्षक सम्मान” होजाई जिला जनकल्याण प्राथमिक विद्यालय, धनवार बस्ती के वरिष्ठ प्रधान शिक्षक हालदार दास को प्रदान किया गया।
राज्यपाल की ओर से भेजे गए सम्मान पत्र, फूलाम गमछा और उपहार को जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती ने जामुहंडल स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें भेंट किया। सम्मान प्राप्त करते हुए हालदार दास ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मुझे असम के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।”
इसी क्रम में श्रीमंत शंकरदेव नगर में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष, लामडिंग के विधायक शिबू मिश्रा और जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों ने उनके जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिले के कई शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।