मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने “मातृ सम्मान” समारोह में सरोज देवी रूंगटा का किया सम्मान

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 6 सितंबर।
मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, गुवाहाटी द्वारा आयोजित मासिक “मातृ सम्मान” समारोह में शाखा की वरिष्ठ सदस्या और श्याम भक्त सरोज देवी रूंगटा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरोज देवी रूंगटा और उनके पति प्रमोद रूंगटा की पचासवीं वैवाहिक सालगिरह पर भी उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी गईं।
शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मातृ दिवस के अवसर पर यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक माह शाखा और समाज की किसी वरिष्ठ सदस्या को सम्मानित किया जाएगा। इसी श्रृंखला में इस माह सरोज देवी रूंगटा को फुलाम गमछा और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सरोज देवी रूंगटा ने शाखा की ओर से मिले इस आदर के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष शर्मा, मंत्री मंजू भंसाली, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलियां, सलाहकार इंद्रा जिंदल, उपाध्यक्ष रेखा गोयल और ज्योति शर्मा, संयुक्त मंत्री निकिता सांखला, कविता जोगड़, बबीता सरावगी, शकुंतला बजाज, किरण बाजोरिया, अलका अग्रवाल सहित कई सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
जनसंपर्क अधिकारी विद्या कुंडलिया ने बताया कि रूंगटा परिवार की ओर से भी शाखा के इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया गया। समारोह ने समाज में सम्मान और परंपरा को जीवंत बनाने के इस प्रयास को और सशक्त किया।