मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की पांचवीं कार्यसमिति बैठक एवं पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप सफलतापूर्वक संपन्न

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 6 सितम्बर।
मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की पांचवीं कार्यसमिति की बैठक आज स्थानीय परशुराम भवन में अध्यक्ष संतोष शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सितंबर और अक्टूबर माह में होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से 20 सितंबर को प्रस्तावित डांडिया कार्यक्रम पर विचार-विमर्श कर सभी बहनों को उनकी-उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक के साथ ही एक पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध पब्लिक स्पीकर नेहा गग्गड ने बहनों को आत्मविश्वास के साथ बोलने की कला, मंच भय पर विजय पाने के उपाय और प्रभावी संवाद के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। उन्होंने कई बहनों को मंच पर बोलने का अभ्यास भी कराया, जिससे कार्यक्रम और भी रोचक बन गया।
नेहा गग्गड का सम्मान संयोजिकाएं रश्मि जैन और बिंदु मोहता ने गमछा, दुपट्टा पहनाकर एवं उपहार भेंट कर किया। कार्यक्रम में बहनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रश्मि जैन, ज्योति शर्मा, रेखा गोयल, मंत्री मंजू भंसाली, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया, सलाहकार इंदिरा जिंदल सहित अनेक सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी विद्या कुंडलिया ने दी।