लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने कैंसर पीड़ित बच्चों को अमूल दूध और फल प्रदान किए

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने अपने स्थायी सेवा प्रकल्प के तहत कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए अमूल दूध और ताजे फल प्रदान किए। यह सेवा कार्य आज स्थानीय आर्य नगर स्थित बी बरूआ कैंसर इंस्टीट्यूट के सेंट ज्युड़ चाइल्ड केयर सेंटर में आयोजित किया गया, जहां 84 लीटर अमूल दूध, सेव और केले कैंसर पीड़ित बच्चों के बीच वितरित किए गए।
सेवा कार्य का संयोजन लायन अर्पणा सरावगी और लायन रोमिल गग्गड ने किया। इस आयोजन में क्लब के सम्मानित सदस्य लायन नीरव पटेल, लायन अर्चना पटेल और वेदान्त पटेल ने अमूल दूध प्रदान किया, जबकि लायन पंकज सरावगी और लायन अर्पणा सरावगी ने सेव और केले प्रायोजित किए।
क्लब के अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा ने बताया कि इस सेवा कार्यक्रम में लायन बबीता चौधरी, लायन रूपा गग्गड और लायन विजय शर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि कैंसर पीड़ित बच्चों ने इस सेवा कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रायोजकों को हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड दिए और सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।