जेसीआई जोन 25 की चौथी जेडजीबी बैठक गुरुकुल थीम पर सम्पन्न

गुवाहाटी, 8 सितंबर।
जेसीआई जोन 25 की चौथी जोन गवर्निंग बोर्ड (जेडजीबी) बैठक का सफल आयोजन जेसीआई गुवाहाटी पाथफाइंडर्स के आतिथ्य में हुआ। बैठक को विशेष और प्रेरणादायक बनाने के लिए इसे गुरुकुल थीम पर आयोजित किया गया।
बैठक स्थल को नेतृत्व से जुड़े प्रेरक उद्धरणों वाले पोस्टरों से सजाया गया, जिन्हें पुराने पपीरस की शैली में डिज़ाइन कर पारंपरिक गुरुकुल का रूप दिया गया। जोन 25 की अध्यक्ष गुंजन हरलालका ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी जोन पदाधिकारियों का स्वागत किया और इस रचनात्मक थीम के लिए आयोजन टीम की सराहना की।
जोन सचिव ऋचा चौधरी ने जानकारी दी कि बैठक में गुवाहाटी, डिमापुर, बरपेटा सहित विभिन्न शहरों से आए जोन उपाध्यक्ष, जोन निदेशक और जोन समन्वयकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जोन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष मीनाक्षी दमानी और उनकी टीम ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत कर बैठक को सफल बनाया। जेसीआई जोन 25 की ये बैठकें जोन के सदस्यों को एक साथ लाकर नेतृत्व विकास, विचारों के आदान-प्रदान और सामूहिक प्रगति का मंच प्रदान करती हैं।