जेसीआई बरपेटा रोड ने जेसीआई वीक के तीसरे दिन मनाया फिटनेस और योग दिवस

थर्ड आई न्यूज
बरपेटा रोड, 11 सितंबर।
जेसीआई बरपेटा रोड ने जेसीआई वीक के तीसरे दिन को पूरी तरह स्वास्थ्य और फिटनेस को समर्पित किया। इस अवसर पर दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य नगरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और फिटनेस को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना था।
फिट जेसी चैलेंज :
दिन की शुरुआत फिट जेसी चैलेंज से हुई, जिसमें जेसीआई सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने विभिन्न शारीरिक अभ्यासों जैसे फ्री हैंड वर्कआउट और मशीन आधारित एक्सरसाइज करते हुए अपने वीडियो रिकॉर्ड किए। यह कार्यक्रम हेल्थ एंड वेलनेस जिम में आयोजित हुआ, जिसका संचालन पूर्व अध्यक्ष जेसी अमित धीरासरिया और जेसी रीतु सुरेखा धीरासरिया द्वारा किया गया। जेसीआई बरपेटा रोड ने उनके सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस पहल का उद्देश्य सदस्यों को फिटनेस के महत्व से जोड़ना और समाज में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना था।
योग सत्र :
इसके बाद एसएसबी कैंप परिसर में योग सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक अनिल बेंगाणी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। लगभग 15 जेसी सदस्यों ने इस सत्र में सक्रिय भागीदारी निभाई और उत्साहपूर्वक विभिन्न योगासन किए। कार्यक्रम का शुभारंभ जेसीआई अध्यक्षा जेसी राधिका मोर के स्वागत भाषण से हुआ तथा समापन सचिव जेसी आयुषी केडिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
समावेशी सहभागिता और सफलता :
विशेष उल्लेखनीय रहा कि इस आयोजन में नगर के लगभग 20 गैर-जेसी सदस्यों ने भी भाग लिया, जिससे कार्यक्रम की समावेशी भावना स्पष्ट रूप से झलकी। दोनों कार्यक्रमों को उपस्थितजनों और प्रतिभागियों द्वारा खूब सराहा गया। इस सफल आयोजन का श्रेय जेसीआई वीक की संयोजक जेसी स्वाति पटवारी को जाता है, जिनकी निष्ठा और सूक्ष्म योजना ने पूरे दिन को यादगार बना दिया।
जेसीआई बरपेटा रोड ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में संपूर्ण स्वास्थ्य, सामुदायिक सहभागिता और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देता आ रहा है और जेसीआई वीक को और भी सार्थक बना रहा है।