भाजपा प्रोफेशनल प्रकोष्ठ ने आयकर रिटर्न और ऑडिट की अंतिम तिथियों में विस्तार की मांग की

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 12 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश के प्रोफेशनल प्रकोष्ठ ने आयकर रिटर्न और ऑडिट की अंतिम तिथियों को बढ़ाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा है।
प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप नाहटा ने कहा कि आयकर रिटर्न की मौजूदा अंतिम तिथि 15 सितंबर और ऑडिट की तिथि 30 सितंबर एक ही महीने में पड़ने के कारण चार्टर्ड अकाउंटेंट और कर सलाहकार समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से रिटर्न और ऑडिट पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों से आयकर पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें भी आ रही हैं, जिससे करदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदीप नाहटा ने यह भी कहा कि देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिससे व्यापारियों को समय पर रिटर्न भरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मांग की है कि आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि को 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर और ऑडिट की तिथि को 30 सितंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया जाए।
इस पहल को राज्य के व्यापारिक और पेशेवर समुदाय द्वारा सराहा गया है, और उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार इस मांग पर सकारात्मक विचार करेगी।